Last Updated: Wednesday, January 18, 2012, 18:03
कोलकाता : माओवादियों ने पहली बार स्वीकार किया है कि किशनजी की मौत से उनके संगठन को करारा झटका लगा है। माओवादियों ने युवाओं से उनके संगठन में शामिल होने के लिए कहा है।
भाकपा (माओवादी) केन्द्रीय समिति के सदस्य किशनजी की पिछले साल 24 नवंबर को जंगलमहल में संयुक्त बलों के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई थी।
कुछ टीवी चैनलों को भेजी गई विज्ञप्ति में भाकपा (माओवादी) केन्द्रीय समिति ने कहा कि किशनजी की मौत से उनके संगठन को करारा झटका लगा है। माओवादियों ने साथ ही युवाओं से संगठन में शामिल होने की अपील की। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 18, 2012, 23:33