किशनजी के मरने से माओवादी समस्या हल नहीं - Zee News हिंदी

किशनजी के मरने से माओवादी समस्या हल नहीं




कोलकाता : मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने रविवार को कहा कि किशनजी के मारे जाने से जंगलमहल में माओवादी समस्या का समाधान नहीं होगा और कानून व्यवस्था को स्थापित करके आर्थिक विकास एवं राजनीतिक संवाद के जरिए ही शांति स्थापित हो सकती है।

 

माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य सीताराम येचुरी ने संवाददाताओं से कहा, किसी एक व्यक्ति के मारे जाने से समस्या का समाधान नहीं होगा। उन्होंने कहा,  माओवादी समस्या को खत्म करने के लिए तीन मुद्दों का समाधान करना होगा। कानून व्यवस्था का मुद्दा सबसे पहले है। सभी तरह की हिंसा खत्म होनी चाहिए। सरकार को माओवादियों के साथ राजनीतिक संवाद स्थापित करने के साथ ही आर्थिक पिछड़ेपन को दूर करना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 27, 2011, 23:10

comments powered by Disqus