Last Updated: Friday, August 9, 2013, 23:39

जम्मू : जम्मू-कश्मीर सरकार ने कहा कि किश्तवाड़ में हुई साम्प्रदायिक झड़प की घटना की विस्तृत जांच की जाएगी क्योंकि राज्य में ऐसी घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं है ।
पीएचई और सिंचाई मंत्री शाम लाल शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि इस घटना के दोषियों को बर्दाश्त करने का कोई सवाल नहीं है । किसी को भी आजाद घूमने की अनुमति नहीं होगी । उन्होंने कहा कि इसकी जांच करने की जरूरत है। पूरे राज्य में साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण की स्थिति है । पहली प्राथमिकता स्थिति से निपटने और उसे सामान्य बनाने की है। शर्मा के साथ उपमुख्यमंत्री तारा चंद, आवास मंत्री रमण भल्ला और नेशनल कांफ्रेंस के एमएलसी देवेन्द्र राणा भी थे।
इस बीच झड़पों में गृह राज्य मंत्री सज्जाद अहमद किचलू का हाथ होने के आरोपों के संबंध में शर्मा ने कहा कि कोई कानून से उपर नहीं है। विधि का शासन लागू होगा । शर्मा ने कहा कि इसके लिए जो भी जिम्मेदार है उसे सजा मिलेगी और हम सुनिश्चित करेंगे कि ऐसा ही हो । किश्तवाड़ जिले में साम्प्रदायिक झड़पों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए । उनमें से चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है । (एजेंसी)
First Published: Friday, August 9, 2013, 23:39