किश्तवाड़ दंगों की जांच को एक सदस्यीय आयोग

किश्तवाड़ दंगों की जांच को एक सदस्यीय आयोग

श्रीनगर : किश्तवाड़ में 9 अगस्त को हुए सांप्रदायिक दंगों की जांच के लिए जम्मू और कश्मीर की सरकार ने एक सदस्यीय आयोग का गठन किया है। इस दंगे में तीन लोग मारे गए थे और दर्जनों अन्य घायल हो गए थे।

सरकार ने कल देर रात जारी किए गए एक आदेश में कहा, ‘जम्मू और कश्मीर जांच आयोग कानून, 1962 की धारा तीन में प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए सरकार जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश आर सी गांधी वाले एक जांच आयोग का गठन करती है।’ आदेश में कहा गया, ‘अपनी जांच में आयोग को स्थितियों पर नियंत्रण करने के दौरान रहीं प्रशासनिक खामियों के अलावा हिंसा, आगजनी और जान-माल की हानि के लिए जिम्मेदार लोगों की जिम्मेदारी तय करनी है।’

आदेश में कहा गया कि आयोग को जांच के लिए सभी प्रक्रियाएं पूरी करनी हंै और इस अधिसूचना के जारी होने के एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपनी है। सरकार ने एक अलग आदेश जारी करते हुए जम्मू के मंडलीय आयुक्त शांतमनु की अध्यक्षता वाले एक सदस्यीय आयोग को भंग कर दिया।

बीते 9 अगस्त को ईद के मौके पर जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ शहर में सांप्रदायिक दंगे शुरू हो गए थे। इन दंगों में तीन लोग मारे गए थे और दर्जनों अन्य घायल हो गए थे। प्रतिद्वंद्वी समुदायों द्वारा करोड़ों की संपत्ति को आग लगा दी गई थी जिसके बाद सरकार को मजबूरन कफ्र्यू लगाना पड़ा और स्थिति पर काबू पाने के लिए सेना की मदद लेनी पड़ी। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल और राज्यसरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के दौरों के बाद दोनों समुदायों के बीच सुलह होने पर 12 दिन के बाद कर्फ्यू हटाया जा सका था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 24, 2013, 14:27

comments powered by Disqus