किश्तवाड़ में हिंसा, प्रदर्शन मामले में 19 गिरफ्तार

किश्तवाड़ में हिंसा, प्रदर्शन मामले में 19 गिरफ्तार

जम्मू : जम्मू और किश्तवाड़ जिले में हिंसा और विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जम्मू जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) राजेश कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि जम्मू क्षेत्र में :जम्मू और किश्तवाड़ जिले में हिंसा और विरोध के मामले में बुधवार को 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

आईजीपी ने कहा कि गिरफ्तार लोगों के खिलाफ कानून के हिसाब से कार्रवाई होगी और जो बेकसूर होंगे उन्हें छोड़ दिया जाएगा। आज की गिरफ्तारी के साथ इन घटनाओं के सिलसिले में कुल 141 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है।

प्रधान सचिव (गृह) सुरेश कुमार ने कल रात संवाददाताओं से कहा था कि पिछले कुछ दिनों में जम्मू में 111 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह गिरफ्तारी हुई है। कुमार ने कहा कि सांप्रदायिक झड़पों में संलिप्तता के चलते पिछले दो दिनों के दौरान किश्तवाड़ जिले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 13, 2013, 22:47

comments powered by Disqus