Last Updated: Sunday, August 5, 2012, 23:32

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसानों और गरीबों के हित में प्रदेश सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को लागू किये जाने की चर्चा करते हुए कहा है कि जिन किसानों ने अपनी जमीन गिरवी रखकर कर्ज लिया है, उनके 50 हजार रपए तक के कर्ज माफ किये जायेंगे। मुख्यमंत्री आज राजधानी के बाहरी छोर पर स्थित बख्शी का तालाब इण्टर कालेज में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
इसके पहले उन्होंने विद्यालय के संस्थापक स्व0 श्याम मनोहर मिश्र की प्रतिमा का अनावरण किया और विद्यालय के नवनिर्मित बृजभूषण सभागार एवं जनेश्वर मिश्र सार्वजनिक पुस्तकालय का लेाकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यक्रमों और नीतियों के कार्यान्वयन से किसानों और गरीबों में समृद्धि व खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी उपज की उचित कीमत हर हाल में मिलनी चाहिए।
यादव ने बिजली संकट की चर्चा करते हुए कहा कि बिजली की समस्या पिछली सरकार की देन है। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि उपकरणों की गुणवत्ता ठीक न होने की वजह से बिजली होने के बावजूद लोगों को उसकी आपूर्ति सुचार रप से नहीं हो पाती है।
उन्होंने यह भी कहा कि बिजली का उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार ने कार्य शुर कर दिया है और साथ ही तार और ट्रांसफार्मरों को भी दुरस्त किया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 5, 2012, 23:32