Last Updated: Wednesday, January 25, 2012, 12:10
लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व महासचिव और राष्ट्रीय लोकमंच के अध्यक्ष अमर सिंह ने बुधवार को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर फिर वार करते हुए कहा कि सिंगापुर में उनके इलाज पर हुए खर्च का भुगतान करने वाले यादव यह बताएं कि उन्होंने किस खाते से वह धन चुकाया था।
सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, सिंगापुर के जिस अस्पताल में मेरा इलाज हुआ वहां उपचार पर बहुत धन खर्च होता है। मुलायम सिंह यादव कहते हैं कि उन्होंने मेरा इलाज कराया है तो उन्हें यह बताना चाहिये कि आखिर सपा के किस खाते से उन्होंने मेरे इलाज का खर्च उठाया।
उन्होंने कहा, मुझ पर गाली देने का इल्जाम लगाने वाले यादव का एकमात्र योगदान इतना ही है कि वह मेरे साथ विमान से सिंगापुर गये और वापस लौटे। सिंह ने कहा कि यादव के अनेक राज उनके सीने में दफन हैं, लेकिन वह उन्हें उजागर नहीं करना चाहते।
उन्होंने कहा, मैंने खुद पर उनके विश्वास को अब भी बरकरार रखा है। मुझे उनके तमाम राज मालूम हैं, जिन्हें ना तो मैंने कभी उजागर किया और ना ही कभी करूंगा। ऐसा मैं अपनी विश्वसनीयता बनाए रखने के लिये कर रहा हूं। राजनीतिक भरोसे को कभी नहीं तोड़ना चाहिये। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 25, 2012, 17:48