Last Updated: Wednesday, September 26, 2012, 23:28

राजकोट (गुजरात) : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी महात्मा गांधी की जयंती पर पोरबंदर एवं राजकोट शहरों में दो कार्यक्रमों को संबोधित कर गुजरात में चुनावी माहौल तैयार कर सकती हैं। मालूम हो कि 2 अक्तूबर को हर साल नरेंद्र मोदी कीर्ति मंदिर जाते हैं। अब देखना है कि मंदिर में सोनिया का नरेंद्र मोदी से आमना-सामना होता है या फिर दोनों के कार्यक्रम में कोई तब्दीली होती है।
गुजरात की कांग्रेस इकाई के प्रमुख अर्जुन मोधवादिया ने बताया, ‘मैंने हाल ही में सोनिया गांधी से नई दिल्ली में मुलाकात कर उनसे 2 अक्तूबर के दिन सौराष्ट्र क्षेत्र में किसान सम्मेलन को संबोधित करने का आग्रह किया और गुजरात कांग्रेस को संप्रग प्रमुख से सकारात्मक जवाब मिला है।’ अर्जुन ने सोनिया के संभावित दौरे को अंतिम रूप देने के लिए कल राजकोट और पोरबंदर (महात्मा गांधी का जन्मस्थान) का दौरा किया। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस 2 अक्तूबर को पोरबंदर एवं राजकोट में किसान सम्मेलन आयोजित करना चाहती है, लेकिन कार्यक्रम को दो दिनों में अंतिम रूप दिया जाएगा।’ सूत्रों के अनुसार सोनिया पहले 2 अक्तूबर को पोरबंदर के कीर्ति मंदिर जाकर वहां किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगी। सोनिया उसी दिन राजकोट में एक सम्मेलन को संबोधित करेंगी।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ‘राष्ट्रपिता’ की जयंती के मौके पर हर साल कीर्ति मंदिर जाते हैं। गुजरात विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल अगले साल 17 जनवरी को खत्म हो रहा है और इस साल नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 26, 2012, 21:52