कुंडा हत्याकांड : दो अभियुक्तों ने किया सरेंडर

कुंडा हत्याकांड : दो अभियुक्तों ने किया सरेंडर

प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ जिले में चर्चित कुंडा हत्याकांड में ग्राम प्रधान नन्हें यादव की हत्या में नामजद दो मुख्य अभियुक्तों ने आज सीबीआई के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

सीबीआई सूत्रों ने बताया है कि ग्राम प्रधान नन्हें यादव की हत्या में नामजद दो मुख्य अभियुक्तों कामता प्रसाद पाल और उसके बेटे अजय कुमार पाल ने आज कुंडा मे सीबीआई के शिविर कार्यालय में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया और सीबीआई अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज दोनों अभियुक्तों के समर्पण के बाद अब ग्राम प्रधान की हत्या में नामजद अभियुक्तों में केवल एक अजीत कुमार सिंह ही सीबीआई की पकड़ से बाहर रह गया है।

इससे पूर्व सीबीआई ने कुंडा के निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के दो नजदीकियों संजीव प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह तथा राजीव प्रताप उर्फ राजू सिंह को कल घटनास्थल पर ले जाकर पूछताछ की थी। दोनो फिलहाल सीबीआई रिमाण्ड पर हैं।

उल्लेखनीय है कि सीबीआई दो मार्च को कुंडा के बलीपुर गांव में हुई ग्राम प्रधान नन्हें यादव, उसके भाई सुरेश और डीएसपी जियाउल हक की हत्याओं के मामले की जांच कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 16, 2013, 19:23

comments powered by Disqus