कुएं की जहरीली गैस से तीन लोगों की मौत

कुएं की जहरीली गैस से तीन लोगों की मौत

मथुरा : जनपद के एक गांव में कुएं में से स्टील का भगौना निकालने उतरे तीन युवकों की दम घुटने से मृत्यु हो गई और दो अन्य को ग्रामीणों ने ऊपर खींचकर बचा लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम सुरीर कोतवाली क्षेत्र के टैंटीगांव में पानी भरने के दौरान एक महिला का भगौना कुएं में गिर गया जिसे निकालने के लिए तीन युवक..पप्पू, सुनील एवं सुरेश एक-एक कर कुएं में उतरे।

तीनों ही जहरीली गैस के प्रभाव में आकर बेहोश हो गए। उनके बाद गांव वालों ने दो अन्य युवकों ज्ञानेंद्र और श्रीनिवास को उनकी स्थिति का पता लगाने के लिए कमर में रस्सी बांधकर कुएं में उतारा। उन पर भी गैस का असर होते देख उन्हें तुरंत ऊपर खींच लिया गया। इस बीच गांव वालों की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों की मदद से पहले उतरे तीनों युवकों को भी निकाला गया जिन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 26, 2013, 12:32

comments powered by Disqus