कुएं में उतरे तीन मजदूरों की जहरीली गैस से मौत

कुएं में उतरे तीन मजदूरों की जहरीली गैस से मौत

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के असन्द्रा क्षेत्र में शनिवार को मनरेगा का काम करते वक्त कुएं की सफाई के लिये उतरे तीन मजदूरों की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रायपुर गांव में कुछ मजदूर मनरेगा के तहत काम कर रहे थे। इसी दौरान सियाराम (30), विनोद (20) और राजकुमार (35) सफाई करने के लिये कुएं में उतरे लेकिन जहरीली गैस के कारण उनका दम घुट गया।

उन्होंने बताया कि जब तक ग्रामीण उन्हें बाहर निकालते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 29, 2013, 17:54

comments powered by Disqus