कुएं से तीन बहनों के शव मिले - Zee News हिंदी

कुएं से तीन बहनों के शव मिले

मेरठ : किठोर क्षेत्र में स्थित एक कुएं से तीन बहनों के शव मिले हैं। पुलिस ने बताया कि तीनों बहनों की आयु क्रमश: छह, आठ और 10 वर्ष थी। ये तीनों ही 14 दिसम्बर से लापता थीं। ये सभी पास की दुकान से मूंगफली लेने गई थीं। उनके पिता ने 15 दिसम्बर को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी।

 

पुलिस महानिरीक्षक राजीव कृष्णा ने बताया कि तीनों बहनों के शव ग्रामीणों ने उस समय देखे जब उन्हें दुर्गंध महसूस हुई। प्रथम दृष्ट्या ऐसा लगता है कि उनकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 29, 2011, 09:17

comments powered by Disqus