कुडनकुलम: दो जनवरी से फिर विरोध - Zee News हिंदी

कुडनकुलम: दो जनवरी से फिर विरोध

नागरकोइल : कुडलकुलम विरोधी कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि केंद्र सरकार ने उनकी मांगें मानने के साथ ही स्थानीय लोगों की सुरक्षा चिंताओं को दूर नहीं किया तो वे अपने विरोध प्रदर्शन का अगला चरण शुरू करेंगे।

 

पीपुल्स मूवमेंट आफ न्यूक्लियर एनर्जी, पीएमएएनई के संयोजक एस पी उदयकुमार ने कहा कि यदि केंद्र ने कुडनकुलम संयंत्र का विरोध करने वालों को संतुष्ट नहीं किया तो पीएमएएनई अपने आंदोलन का अगला चरण दो जनवरी को तय करेगा।’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के रूस में दिए गए बयान कि कुडनकुलम संयंत्र की पहली इकाई कुछ सप्ताह में शुरू हो जाएगी, से चिंता बढ़ गई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 30, 2011, 13:29

comments powered by Disqus