Last Updated: Tuesday, February 28, 2012, 12:38
चेन्नई : कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र के सुरक्षा पहलुओं के संबंध में रिपोर्ट देने के लिए तमिलनाडु सरकार की ओर से गठित चार सदस्यीय समिति ने मुख्यमंत्री जे. जयललिता को मंगलवार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। समिति की बाबत ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि इसने विरोध-प्रदर्शनों की वजह से अटकी पड़ी इस विवादास्पद परियोजना को ‘क्लीन चिट’ दे दी है।
समिति के संयोजक प्रो.एस. इनियान ने जयललिता को रिपोर्ट सौंपी लेकिन इसका ब्यौरा देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि सरकार आगे की कार्रवाई करेगी। सुरक्षा पहलुओं पर जब समिति के निष्कर्षों के बारे में सवाल किया गया तो इनियान ने कहा कि जैसा कि मैंने पहले कहा। हाल ही में कुडनकुलम संयंत्र का दौरा कर इसके विरोधियों से बात करने वाले इनियान ने कहा था कि संयंत्र भूकंप और सुनामी के झटकों सहित किसी भी स्थिति को झेलने की क्षमता से लैस है। उन्होंने कहा था कि यदि किसी तरह की समस्या आती है तो संयंत्र का तीसरी पीढ़ी का रिएक्टर अपने आप काम करना बंद कर देगा।
चार सदस्यीय समिति में परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एमआर श्रीनिवासन भी शामिल हैं। समिति ने बीती 18 फरवरी को संयंत्र के निरीक्षण के दौरान इसके सुरक्षा उपायों की समीक्षा की थी और 19 फरवरी को कुडनकुलम परमाणु परियोजना का विरोध कर रही संघर्ष समिति के सदस्यों से भी मुलाकात की थी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 28, 2012, 18:08