कुडनकुलम: वाणिज्यिक परिचालन अगस्त तक - Zee News हिंदी

कुडनकुलम: वाणिज्यिक परिचालन अगस्त तक

चेन्नई : विवादित कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र की 1,000 मेगावाट क्षमता वाली पहली इकाई का वाणिज्यिक परिचालन इस साल अगस्त महीने तक शुरू किया जा सकता है। भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) की ओर से कहा गया है कि अप्रैल तक पहली इकाई ने 99.3 फीसदी भौतिक प्रगति हासिल कर ली है और इसका वाणिज्यिक परिचालन अगस्त महीने तक शुरू होने की संभावना है।

 

एनपीसीआईएल ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि उसने दूसरी इकाई के वाणिज्यिक परिचालन की शुरुआत के लिए 2013 के मई महीने का लक्ष्य रखा है। दूसरी इकाई में 94.7 फीसदी भौतिक काम पूरा किया जा चुका है। पिछले हफ्ते परमाणु ऊर्जा नियमन बोर्ड की ओर से रिएक्टर में असल ईंधन भरने के लिए जरूरी मंजूरी दे दिए जाने से कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना की ओर से बिजली उत्पादन की दिशा में एक और कदम बढ़ाया गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 18, 2012, 21:01

comments powered by Disqus