कुडनकुलम संयंत्र से केरल को 266 मेगावाट बिजली-Kerala to get 266 MW power from Kudankulam

कुडनकुलम संयंत्र से केरल को 266 मेगावाट बिजली

कुडनकुलम संयंत्र से केरल को 266 मेगावाट बिजलीतिरुवनंपुरम : तमिलनाडु स्थित कुडनकुलम परमाणु उर्जा संयंत्र के पूरी तरह से कार्यरत होने के बाद केरल को इस संयंत्र से 266 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जाएगी। इस संयंत्र में 2000 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा।

केरल के बिजली मंत्री ए मुहम्मद ने विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान बताया कि राज्य को यह जानकारी केंद्रीय बिजली मंत्रालय द्वारा वर्ष 2007 में प्रदान की गई थी।

पहले चरण में इस संयंत्र से 1000 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा जिसमें से केरल को 133 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जाएगी। दूसरे चरण के पूरा होने के बाद आपूर्ति बढ़कर 266 मेगावाट हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि इसके लिए कुडनकुलम से त्रिसूर में मदाकाथरा तक 400 केवी की ट्रांमिशन लाइन तैयार करने का काम पावर ग्रिड कारपोरेशन को सौंपा गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 11, 2012, 16:48

comments powered by Disqus