Last Updated: Monday, February 27, 2012, 12:53
चेन्नई : कुडनकुलम परमाणु परियोजना को जल्द लागू किए जाने पर जोर देते हुए सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार आर चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि इसका विरोध कर रहे लोगों की चिंताओं को दूर कर दिया गया है और अब इसे चालू हो जाना चाहिए। स्थानीय ग्रामीणों के विरोध के कारण यह परियोजना रूकी हुई है।
चिदंबरम ने कहा, उनकी सभी चिंताओं का समाधान कर दिया गया है। उन लोगों की जो भी आशंका थी, उसका हल कर दिया गया है। अब इसे चालू हो जाना चाहिए। परमाणु उर्जा आयोग के अध्यक्ष रह चुके चिदंबरम ने कहा कि कुडनकुलम संयंत्र में एक एक हजार मेगावाट की दो इकाइयां चालू हो जाने पर तमिलनाडु को 930 मेगावाट बिजली मिल सकेगी।
उन्होंने कहा कि जब परमाणु संयंत्र के लिए काम शुरू हुआ था, उस समय तारोपोरे मछुआरों का गांव था और अब वह तेजी से प्रगति कर रहा कस्बा बन गया है। ऐसा ही कुछ कुडनकुलम के साथ होगा।
चिदंबरम ने कहा कि केंद्रीय समिति ने स्थानीय लोगों की सुरक्षा संबंधी सभी चिंताओं का समाधान किया है। उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री द्वारा गठित पैनल को जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपनी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 27, 2012, 18:23