कुत्ते को मारने पर हुए संघर्ष में 1 की मौत

कुत्ते को मारने पर हुए संघर्ष में 1 की मौत

मेरठ : जिले के थाना भावनपुर क्षेत्र में कुत्ते को डंडा मारने पर दो पक्षों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक पक्ष के लोगों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मेरठ-गढ़ मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि प्रताप नगर निवासी सुशील (40) और उसके पड़ोसी सुमित पक्ष के बीच शनिवार को हिंसक संघर्ष हो गया। संघर्ष में लाठी-डंडों और लोहे के सरियों का इस्तेमाल किया गया।

संघर्ष की वजह यह थी कि सुमित के पालतू कुत्ते ने सुशील के घर जाकर एक बर्तन में रखा दूध पी लिया। इस पर सुशील ने कुत्ते को डंडा मार कर भगा दिया। इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई जिसने देखते ही देखते हिंसक संघर्ष का रूप धारण कर लिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में सुशील सिर में चोट लगने पर गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मृतक के भाई राजू की तहरीर पर पुलिस ने सुमित समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सुमित और उसके बड़े भाई लालचंद को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में सुमित के भी घायल होने के कारण उसे पुलिस निगरानी में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 3, 2013, 13:27

comments powered by Disqus