Last Updated: Wednesday, November 14, 2012, 17:20
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे कुपवाड़ा जिले में सेना ने आज घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश नाकाम कर दी। सेना और आतंकवादियों की इस मुठभेड़ में दो दहशतगर्दों को तो मार गिराने में कामयाबी मिली लेकिन सेना के तीन जवान शहीद हो गए।
सेना के प्रवक्ता ने बताया, ‘कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश नाकाम कर दी गई। जब थलसेना के जवानों को एलओसी के पास करीब पांच आतंकवादियों की गतिविधियां नजर आयीं उसके बाद सेना ने उनकी कोशिश नाकाम की।’ प्रवक्ता ने बताया कि अब तक दो आतंकवादियों को मार गिराया गया जबकि अन्य की तलाश के लिए अभियान जारी है। जिस जगह आतंकवादियों से सेना की मुठभेड़ हुई वहां से दो ‘एके-47’ राइफलें भी बरामद की गईं।
प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादियों से मुकाबले के दौरान सेना के तीन जवान शहीद हो गए। कुपवाड़ा जिले में एलओसी के पास सैनिकों ने पिछले एक हफ्ते में दूसरी दफा घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम की है। शुक्रवार को कश्मीर घाटी के केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे चार आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 14, 2012, 17:20