कुरियन की पत्नी ने आरोपों का किया खंडन

कुरियन की पत्नी ने आरोपों का किया खंडन

पतनमथित्ता (केरल) : सूर्यानेल्ली सामूहिक बलात्कार कांड को लेकर राज्यसभा के उप सभापति पीजे कुरियन के इस्तीफे की बढ़ती मांग के बीच उनकी पत्नी ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं उन्होंने कभी कुरियन के परिवार की भावनाओं को समझने की कोशिश नहीं की।

कुरियन की पत्नी और सेवानिवृत्त शिक्षिका सुसन कुरियन ने यहां एक बयान में कहा कि जिस दिन पीड़ित लड़की के साथ एक गेस्ट हाउस में दुष्कर्म होने के आरोप लगाए जा रहे हैं उस दिन उनके पति घर पर थे और रात का भोजन दोनों ने साथ में किया था।

सुसन ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि मेरे पति के खिलाफ आरोप बेबुनियाद हैं। मैं और मेरी दोनों बेटियां पुरजोर तरीके से मानती हैं कि इस मामले में सच की जीत होगी।’ उन्होंने कहा कि उनका परिवार इस बार से बहुत आहत है कि कुरियन को 17 साल के बाद मीडिया के माध्यम से परेशान किया जा रहा है और उन्हीं आरोपों को दोहराया जा रहा है जो बार-बार जांच तथा न्यायिक पड़ताल के बाद निराधार साबित हुए थे।

सुसन ने कहा, ‘महिलाओं के अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे लोगों को इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि प्रो. कुरियन का भी एक परिवार है।’ कुरियन ने खुद पर लगे आरोपों और अपने इस्तीफे की विपक्ष की मांग को खारिज करते हुए कहा है कि इस मामले में उच्चतम न्यायालय ने पहले ही स्थिति स्पष्ट कर दी है।

आरोप हैं कि इडुक्की जिले के सूर्यानेल्ली की रहने वाली लड़की का जनवरी, 1996 में अपहरण कर लिया गया था और उसे केरल में एक जगह से दूसरी जगह ले जाया गया और कई लोगों ने उसका यौन उत्पीड़न किया। पीड़ित ने पिछले हफ्ते उच्चतम न्यायालय को पत्र भेजकर कुरियन को सभी आरोपों से बरी करने के शीर्ष अदालत के आदेश की समीक्षा की मांग की थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 13, 2013, 13:39

comments powered by Disqus