Last Updated: Wednesday, January 4, 2012, 12:43
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) में हुए घोटाले के मामले में आरोपों से घिरे पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल करने को लेकर पार्टी में असंतोष खुलकर सामने आ गया है।
भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य तथा राज्य के पूर्व मंत्री आईपी सिंह ने कुशवाहा को पार्टी से फौरन निकालने और दल की प्रादेशिक इकाई के अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सिंह ने कहा, मायावती के पूर्व करीबी सहयोगी रहे कुशवाहा सर्वाधिक भ्रष्ट व्यक्ति हैं। पार्टी के कार्यकर्ता ऐसे व्यक्ति को दल में कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। कुशवाहा को पार्टी से फौरन निकाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही को भी पद से हटाया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने कुशवाहा को दल में शामिल करके भूल की है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 4, 2012, 18:36