Last Updated: Friday, November 18, 2011, 12:40
तिरुनेलवेली (तमिलनाडु) : तमिलनाडु में विवादास्पद कूडानकुलम परमाणु परियोजना पर जारी गतिरोध को दूर करने के लिए बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला और प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार की विशेषज्ञ समिति के साथ वार्ता को विफल करार दिया है।
इस मुद्दे पर 15 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति तीन दिनों के दौरे पर संयंत्र आई थी जिसका मकसद सुरक्षा से जुड़े विषयों के बारे में लोगों के भय को दूर करना था। विशेषज्ञ समिति ने कूडानकुलम मुद्दे पर राज्य सरकार द्वारा गठित छह सदस्यीय प्रदेश समिति से भी मुलाकात की।
केंद्रीय समिति के सदस्य के. बालू ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हमें तमिलनाडु सरकार की छह सदस्यीय समिति से बातचीत करने आदेश दिया गया है। हम तिरुनेलवेली जिले के लोगों से बात नहीं कर सकते।’ इस बैठक में प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि जहां तक पर्यावरण और लोगों का सवाल है, संयंत्र में इनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के सभी जरूरी उपाए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 18, 2011, 18:10