Last Updated: Thursday, August 18, 2011, 10:11
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कम होती जा रही खेती की जमीन के मद्देनजर किसानों की जमीनें अधिगृहीत नहीं की जायेंगी. अब बड़ी उद्योग परियोजनाओं को अपने उपयोग के लिये स्वयं जमीन खरीदनी होगी. चौहान गुरुवार को शीर्ष स्तरीय निवेश संवर्धन साधिकार समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री चौहान की पहल पर औद्योगिक इकाइयों की स्थापना और व्यावसायिक संचालन संबंधी मुद्दों पर त्वरित निर्णय लेने और अंतविभागीय मुददों का समाधान करने के लिये नियमित रुप से शीर्ष समिति की बैठक आयोजित की जाती है. चौहान ने दिल्ली-मुम्बई औद्योगिक कारिडोर परियोजना से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिये वित्त मंत्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये. उन्होंने संबधित विभागों के प्रमुख सचिवों को निर्णयों का पालन निश्चित समय-सीमा में करने के निर्देश दिये.
First Published: Thursday, August 18, 2011, 16:13