Last Updated: Thursday, October 25, 2012, 22:34

बेंगलुरु : बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस-वे परियोजना में कथित अनियमितता की एक शिकायत के मामले में यहां की लोकायुक्त अदालत ने आज कर्नाटक के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों एचडी देवगौड़ा, विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा और बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ जांच के आदेश दिये हैं।
न्यायाधीश एनके सुधींद्र राव ने अतिरिक्त डीजीपी (लोकायुक्त) एचएन सत्यनारायण राव को इन तीनों एवं 27 अन्य के खिलाफ इस सिलसिले में जांच करने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि यह मामला बेंगलूर मैसर इंफ्रास्ट्रक्चर कोरीडोर परियोजना में कथित भ्रष्टाचार और अनियमितता का है। यह परियोजना नंदी इंफ्रास्ट्रक्चर कोरीडोर एंटरप्राइज और उसकी सहायक कंपनियों को सौंपी गई थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 25, 2012, 22:33