Last Updated: Thursday, January 19, 2012, 12:39
कपूरथला : पंजाब सरकार पर महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मरनेगा) के लिए केंद्र सरकार से मिली निधि खर्च नहीं करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को यहां कहा है कि सूबे की सरकार पिछले पांच सालों में बुनियादी जिम्मेदारियां निभाने में असफल रही है।
कांग्रेस की ओर से पंजाब के कपूरथला जिले में आयोजित एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के दौरान विकास की जो गति थी वह मौजूदा सरकार के दौरान रूक गई है।
सोनिया ने कहा कि हमने पंजाब को हजारों करोड़ रुपये दिए। विकास की विभिन्न योजनाएं आरंभ की लेकिन उनका लाभ पंजाब की जनता को नहीं मिला। हमने मनरेगा के लिए पंजाब सरकार को पांच वर्ष में पांच हजार करोड़ रुपये दिए हैं लेकिन उसने (पंजाब सरकार ने) केवल पांच सौ 26 करोड़ रुपये ही खर्च किए हैं। यह शर्मनाक है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार की नीतियों के कारण राज्य से उद्योग-धंधे दूसरे राज्यों में चले गए। यहां के लोग बेरोजगार हो गए। सरकार ने ऐसी नीतियां बनाई जिनसे शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई और गरीब तबके इससे वंचित हो गए।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 19, 2012, 18:09