केंद्र को अल्‍टीमेटम नहीं दिया: ममता - Zee News हिंदी

केंद्र को अल्‍टीमेटम नहीं दिया: ममता




कोलकाता : राज्य के कर्ज पर ब्याज के भुगतान को तीन साल के लिए स्थगित करने के लिए केंद्र को 15 दिन की समयसीमा देने के दो दिन बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि यह दरअसल केंद्र सरकार से अपील थी लेकिन मीडिया ने इसे चेतावनी के तौर पर पेश किया। बनर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उस दिन अपील की गई थी, न कि धमकी या चेतावनी दी गई थी लेकिन मीडिया ने मेरे बयान की धमकी के तौर पर व्याख्या करके उसे तोड़-मरोड़कर ब्रेकिंग न्यूज के तौर पर पेश किया।

 

उन्होंने प्रेस से अपील की कि वह उनकी सरकार के साथ सहयोग करे और उनके बयान को बढ़ा-चढ़ाकर या विकृत करके पेश न करे। उन्होंने कहा कि मीडिया को बड़ी भूमिका निभानी है। उसे निश्चित तौर पर किसी मुद्दे को सनसनीखेज बनाने से बचना चाहिए, जो यहां तक कि दंगा भी करा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसलिए उनके सभी संवाददाता सम्मेलनों और बयानों का रिकार्ड रखा जाएगा ताकि बयान को तोड़ने मरोड़ने पर मीडिया को चुनौती दी जा सके।

(एजेंसी)

First Published: Monday, April 23, 2012, 22:25

comments powered by Disqus