‘केएफसी’ के चिकन में मिला कीड़ा

‘केएफसी’ के चिकन में मिला कीड़ा

तिरुवनंतपुरम: बहुराष्ट्रीय रेस्तरां चेन ‘केंटुकी फ्राइड चिकन’ (केएफसी) के एक स्थानीय आउटलेट में चिकन से तैयार की गयी एक डिश में कीड़ा मिलने का मामला सामने आने के बाद ‘केएफसी’ के संबधित आउटलेट को बंद कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि एक ग्राहक ने सोमवार को केएफसी के आउटलेट में चिकन से तैयार की गयी एक डिश खरीदी जिसमें कीड़ा पड़ा हुआ मिला । इस घटना के बाद ग्राहक ने शिकायत दर्ज करायी जिसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने ‘केएफसी’ के उस आउटलेट पर ताला जड़ दिया जहां से चिकन में कीड़ा बरामद हुआ था ।

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने दावा किया कि आउटलेट में छापेमारी के दौरान उन्हें बासी चीजें भी मिलीं । उन्होंने तत्काल आउटलेट को अस्थायी तौर पर बंद करने का नोटिस थमा दिया । रेस्तरां के कर्मचारियों ने अधिकारियों को छापेमारी से भी रोकने की कोशिश की लेकिन अधिकारियों ने प्रक्रियाएं पूरी की । अधिकारियों ने ‘केएफसी’ आउटलेट में तैयार की गयी विभिन्न व्यंजनों के नमूने लिए । व्यंजनों के नमूनों का परीक्षण किया जाएगा ।

शाजू नाम के एक अप्रवासी भारतीय ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से ‘केएफसी’ के चिकन में कीड़ा मिलने की शिकायत दर्ज करायी थी । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 9, 2012, 14:38

comments powered by Disqus