केदारघाटी जाएंगे एएमयू के भूगर्भ विज्ञानी

केदारघाटी जाएंगे एएमयू के भूगर्भ विज्ञानी

लखनऊ : उत्तराखंड में आई आपदा के कारणों का बारीकी से अध्ययन करने के लिए उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) की भूगर्भ विज्ञान विभाग की एक टीम केदारघाटी जाएगी। यह टीम वहां भविष्य में क्या स्थिति रहेगी और उन चुनौतियों से किस प्रकार निपटा जा सकता है, इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए अध्ययन करेगी। साथ ही पहाड़ों पर हो रहे भौगोलिक परिवर्तनों को भी जानेगी। इसके साथ-साथ एएमयू के सिविल इंजीनियरिंग विभाग की आपदा प्रबंधन अध्ययन की टीम भी उत्तराखंड जाएगी। ईद के बाद टीमों की रवानगी संभव है।

भूगर्भ विज्ञान विभाग के चेयरमैन डॉ. एल.के. राव ने बताया कि इसके लिए अलीगढ़ विश्वविद्यालय प्रशासन से अनुमति ली जाएगी और सभी प्रक्रिया को पूरा करके टीम को वहां रवाना कर दिया जाएगा। वहां से मिली जानकारियां विद्यार्थियों के लिए भौगोलिक घटनाओं को समझने में बेहद अहम होंगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 19, 2013, 21:37

comments powered by Disqus