Last Updated: Tuesday, July 3, 2012, 17:29
रूद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में करीब 11 हजार फुट की उंचाई पर स्थित 12 शिवलिंगों में एक केदाररनाथ धाम के लिये मंगलवार से हेलीकाप्टर सेवा बंद कर दी गयी।
रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी नीरज खरवाल ने बताया कि अब बरसात खत्म होने के बाद ही हेलीकाप्टर सेवा फिर से शुरू की जायेगी। वर्षा काल के दौरान सभी हवाई सेवा प्रदाता कम्पनियों ने अपनी सेवायें स्थगित कर दी हैं।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष केदारनाथ के लिये गुप्तकाशी से सिरसी के बीच अलग-अलग स्थानों से हेलीकाप्टर सेवा मुहैया करायी गयी थी। कल तक तीन कम्पनियों द्वारा हेलीकाप्टर सेवा दी जा रही थी, लेकिन आज से इन सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 3, 2012, 17:29