Last Updated: Saturday, July 20, 2013, 15:26
देहरादून : उत्तराखंड में भीषण बारिश की वजह से हुए जलप्रलय को एक माह से अधिक समय हो गया लेकिन केदारनाथ मंदिर और उसके आसपास पड़ा कई टन मलबा हटाने का काम आवश्यक उपकरणों और खराब मौसम के चलते नहीं हो पा रहा है।
मलबा हटाने के लिए केदारनाथ भेजे गए दल के सदस्य लगातार बारिश और वहां पड़े कई टन मलबे को हटाने के लिए आवश्यक उपकरणों के अभाव के कारण कोई काम किए बिना वापस आ गए।
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक सत्यव्रत बंसल ने बताया, ‘डॉक्टरों, पीडब्ल्यूडी कर्मियों और एनडीआरएफ कर्मियों का संयुक्त दल पिछले तीन दिनों में शवों का अंतिम संस्कार नहीं कर पाया है। चार दिन पहले इन लोगों ने दो शवों का अंतिम संस्कार किया था। लेकिन तब से कोई अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है क्योंकि आवश्यक भारी उपकरण नहीं होने तथा खराब मौसम की वजह से मलबा हटाने का काम उचित रूप से अभी शुरू नहीं हो पाया है।’
उन्होंने बताया कि जब तक मलबा नहीं हटाया जाता तब तक कुछ भी करना संभव नहीं होगा। खराब मौसम के कारण मलबा हटाना मुश्किल हो रहा है। सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर के लिए उड़ान भरना संभव नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 20, 2013, 15:26