केदारनाथ में 11 सितंबर से फिर शुरू होगी पूजा

केदारनाथ में 11 सितंबर से फिर शुरू होगी पूजा

केदारनाथ में 11 सितंबर से फिर शुरू होगी पूजाज़ी मीडिया ब्यूरो

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश और बाढ़ की त्रासदी के तबाह हुए केदारनाथ में अब पूजा-अर्चना की तारीख पर मुहर लग गई है। उत्तराखंड में बाढ़ की चपेट में आए केदारनाथ मंदिर में 11 सितम्बर से परम्परागत पूजा शुरू हो जाएगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा व मंदिर की देखरेख करने वाली केदारनाथ मंदिर समिति के अधिकारियों की एक उच्च-स्तरीय बैठक के बाद पूजा की तारीख निर्धारित की गई है। शुक्रवार को राज्य सरकार और बद्री केदार समिति की बैठक में यह फैसला किया गया है।

गौरतलब है कि 16-17 जून को आई भयंकर बाढ़ से केदारनाथ क्षेत्र में भीषण तबाही मची थी हालांकि मंदिर का गर्भगृह आपदा में सुरक्षित बच गया था लेकिन तभी से मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना बंद है।




First Published: Friday, August 2, 2013, 12:58

comments powered by Disqus