केन्द्र से कटौती के बावजूद बढ़ाया कर राजस्व : शिवराज

केन्द्र से कटौती के बावजूद बढ़ाया कर राजस्व : शिवराज

केन्द्र से कटौती के बावजूद बढ़ाया कर राजस्व : शिवराजभोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि केन्द्र सरकार की ओर से कर राजस्व में मध्य प्रदेश के हिस्से में कमी किए जाने के बावजूद प्रदेश अपनी राजस्व संग्रहण व्यवस्था मजबूत कर राजस्व बढ़ाने में कामयाब रहा है। मुख्यमंत्री सिंह ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में केंद्र ने अपने कर राजस्व से प्रदेश के हिस्से में 800 करोड़ रुपयों की कटौती की गई थी। इस वर्ष करीब 1000 करोड़ की कटौती संभावित है।

चौहान ने यहां अपने निवास पर एक मीडिया संस्थान द्वारा समाज को शिक्षा के क्षेत्र में दिशा देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों के जीवन एवं योगदान पर प्रकाशित पुस्तक के विमोचन समारोह में कहा कि समाज के जिस हिस्से में सकारात्मक काम हो रहे हैं उन्हें लोगों के सामने लाने की जिम्मेदारी मीडिया सहित सभी जिम्मेदार लोगों की है। उन्होंने इस प्रकाशन को सकारात्मक कदम बताते हुए कहा कि इससे दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास के लिए उठाए गए कदमों और नवाचारी व्यवस्थाओं की चर्चा करते हुए कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद प्रदेश ने अपनी विकास दर को बढ़ाने में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 9, 2013, 13:24

comments powered by Disqus