केरल के मुख्यमंत्री चांडी का इस्तीफे से इंकार

केरल के मुख्यमंत्री चांडी का इस्तीफे से इंकार

केरल के मुख्यमंत्री चांडी का इस्तीफे से इंकारतिरुवनंतपुरम : केरल में सौर पैनल घोटाले को लेकर एलडीएफ जहां मुख्यमंत्री ओम्मन चांडी पर इस्तीफे का दबाव बनाए हुए हैं वहीं मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को खारिज करते हुए कहा कि यह माकपा नीत विपक्ष के राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा है और अगर अभी वह पद छोड़ते हैं तो यह ‘सत्य के साथ अन्याय’ होगा ।

घोटाले के बाद विवादों में घिरे चांडी ने आज यहां कैबिनेट की बैठक के बाद कहा, ‘मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो किसी भी कीमत पर सत्ता में बने रहना चाहता है। लेकिन अगर मैं अभी इस्तीफा देता हूं तो मैं सत्य के साथ अन्याय करूंगा।’ वर्तमान संकट से उबरने का विश्वास व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक मुद्दा है और ‘हम संघर्ष करेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘पार्टी आलाकमान, राज्य कांग्रेस दल, मंत्रालय और सत्तारूढ़ यूडीएफ इस मुद्दे पर एकजुट हैं।’ चांडी ने कहा कि उनके खिलाफ आरोप माकपा नीत एलडीएफ के राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा हैं क्योंकि यूडीएफ सरकार के सत्ता में आने के बाद इसके खिलाफ सभी आरोप विफल रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यायल में एक निजी कर्मचारी की गिरफ्तारी के बाद से षड्यंत्र शुरू हुआ। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 10, 2013, 22:11

comments powered by Disqus