केरल पर्यटन की ऑनलाइन मेजबानी करेंगे थरूर

केरल पर्यटन की ऑनलाइन मेजबानी करेंगे थरूर

केरल पर्यटन की ऑनलाइन मेजबानी करेंगे थरूरतिरअनंतपुरम : केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री शशि थरूर केरल पर्यटन के आनलाइन क्विज शो की मेजबानी करेंगे। यह शो 10 मई से शुरू होने जा रहा है।

भारत में किसी पर्यटन विभाग द्वारा पहली बार आनलाइन क्विज शो शुरू किया जा रहा है जो करीब दो महीने तक चलेगा। थरूर ने दिल्ली के सेंट स्टीफन कालेज में 1974 में क्विज क्लब स्थापित किया था। इसी कालेज में थरूर ने तालीम ली थी।

सेंट स्टीफन में अपनी पहल के संदर्भ में थरूर ने कहा, ‘‘ यह देश में पहला कालेज क्विज क्लब था और यह आज भी अस्तित्व में है एवं अन्य लोगों के लिए एक आदर्श है।

थरूर आगामी शो में केरल पर्यटन की वेबसाइट पर केरल की प्रकृति, भूगोल और संस्कृति पर सवाल पूछेंगे। केरल पर्यटन की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, क्विज शो के लिए पहले ही हजारों की तादाद में लोग अपना पंजीकरण करा चुके हैं। पंजीकरण कराने वाले लोगों में ज्यादातर केरल से बाहर के हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 4, 2013, 14:41

comments powered by Disqus