Last Updated: Monday, August 5, 2013, 14:30
इदुक्की-कोच्चि : केरल के इदुक्की जिले और इससे सटे इलाकों में आज तेज बारिश के बाद हुई भूस्खलन की घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। इस बीच, कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की उड़ान पट्टी पर जल जमा होने की वजह से इसे अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा और यहां उतरने वाली दो उड़ानों को दूसरी जगह मोड़ना पड़ा। इलाके में कल से जारी मूसलाधार बारिश की वजह से पेरियार नदी और नहरें उफान पर हैं।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं। इन लोगों के मकान पहाड़ियों की ढलान पर बने थे। रविवार की रात से इलाके में लगातार हो रही बारिश के कारण इनके मकान बह गए, जिससे इन लोगों की जान चली गई। इस जिले के ज्यादातर लोग छोटे किसान हैं और इस बारिश से यहां फसलों और दूसरी संपत्तियों को भी भारी नुकसान हुआ है।
इदुक्की के चियाप्पारा में भारी चट्टानें और मलबा गिरने के साथ ही यहां कई अन्य लोगों के भी लापता होने की खबर है। इस बीच जिन इलाकों में आज तड़के भूस्खलन हुए हैं, वहां राहत कार्य जारी है। भूस्खलन की वजह से मलबा और चट्टाने गिरने के कारण पहाड़ी जिले को शेष राज्य से जोड़ने वाली सड़कें अवरद्ध हो गई हैं। यहां सड़कों पर कई वाहन फंसे हुए हैं और बचाव कार्य भी बाधित हुआ है।
कोचीन हवाई अड्डा निदेशक एसीके नायर ने कहा, इदमलायालार बांध का द्वार खोले जाने की वजह से पेरियार नदी का पानी हवाई अड्डे की उड़ान पट्टी में प्रवेश कर गया, जिस कारण हवाई अड्डे को दोपहर 2.30 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है।’ अलुवा में कल काताकावावू के दिन बलिथरपनम अनुष्ठान के लिए हजारों लोग पेरियार नदी के किनारे एकत्र हैं। हालांकि इस बारिश से पूरा जलमग्न हो गया है और वहां बना शिव मंदिर भी लगभग जलमग्न हो चुका है।
एर्नाकुलम के जिला कलेक्टर शेख फरीद ने कहा कि इस अनुष्ठान के आयोजन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं और हालात से निपटने के लिए नौसेना की मदद मांगी गई है। प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को राहत शिविर में स्थानांतरित किया जा रहा है। हालात की गंभीरता की समीक्षा और बचाव अभियान को तेज करने के लिए मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने मंत्रिमंडल की आपात बैठक बुलाई है। मौसम विभाग ने मछुआरों को अगले 48 घंटों तक समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 5, 2013, 13:44