केरल में LDF ने दी सचिवालय घेरने की धमकी

केरल में LDF ने दी सचिवालय घेरने की धमकी

तिरुवनंतपुरम : सौर पैनल घोटाला को लेकर मुख्यमंत्री ओमन चांडी के इस्तीफे की मांग कर रहे विपक्षी एलडीएफ की सोमवार से सचिवालय की अनिश्चितकालीन घेराबंदी करने की धमकी के मद्देनजर पुलिस की सहायता करने के लिए केंद्रीय बल केरल पहुंचने लगे हैं।

राज्य सरकार ने केंद्रीय बलों की 20 कंपनियों की मांग की है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के कर्मियों का पहला जत्था सुबह यहां पहुंच गया और बीएसएफ की एक अन्य कंपनी भी आ चुकी है। माकपा और उसके एलडीएफ सहयोगियों ने विरोध प्रदर्शन और घेराबंदी के लिए करीब एक लाख कार्यकर्ताओं को एकत्र करना शुरू कर दिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय बलों की और टुकड़ियां अगले दो दिन में यहां पहुंच जाएंगी ताकि धरने के दौरान कानून व्यवस्था बनी रहे। संयोग से धरना ऐसे समय पर दिया जाना है जब राज्य में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां चल रही हैं।

स्वतंत्रता दिवस समारोहों का मुख्य आयोजन सचिवालय परिसर से लगे सेंट्रल स्टेडियम में होगा जिसमें राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य अतिथि शामिल होंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 10, 2013, 13:36

comments powered by Disqus