Last Updated: Tuesday, July 3, 2012, 09:31

अहमदाबाद : वरिष्ठ भाजपा नेता केशुभाई पटेल ने गुजरात मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपने हमले जारी रखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह आगत विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के रूप में मोदी के एक और कार्यकाल का समर्थन नहीं करें।
पटेल ने अपने नवीनतम ब्लॉग में लिखा कि मैं सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए उन्हें (मोदी को) नहीं दोहराएं। केशुभाई ने पहले मोदी के खिलाफ एक नया राजनीतिक मंच बनाने का संकेत दिया था। उन्होंने पार्टी सदस्यता का नवीकरण नहीं कराया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 3, 2012, 09:31