Last Updated: Saturday, March 23, 2013, 18:56
रायपुर : छत्तीसगढ़ में महालेखापरीक्षक की रिपोर्ट में कोयला खनन शुल्क संबंधी निविदा शर्तों में अनुचित संशोधन से राज्य को 1550 करोड़ रुपए की हानि की जानकारी के बाद राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस मामले की सीबीआई से जांच की मांग की है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नंद कुमार पटेल ने आज यहां कहा कि सीएजी की रिपोर्ट से यह स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार में खनिज और ऊर्जा के क्षेत्र में लगातार घोटाले हो रहे हैं और अदानी ग्रुप को पहुंचाया गया लाभ इसी का जीता जागता उदाहरण है। पटेल ने कहा कि सात दिन पहले से सीएजी की रिपोर्ट आने के बावजूद भाजपा सरकार ने जानबूझकर चर्चा से बचने के लिए बजट सत्र के अंतिम दिन सीएजी रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस मामले में मुख्यमंत्री रमन सिंह से तत्काल इस्तीफे की मांग की है और विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर कैग रिपोर्ट में उजागर हुए भ्रष्टाचार पर सदन में चर्चा करने की मांग भी रखी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा महालेखाकार की रिपोर्ट में उजागर हुए भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार की सीबीआई से जांच होना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 23, 2013, 18:56