कैदी की निर्वस्त्र तस्वीर की जांच हो: मानवाधिकार आयोग

कैदी की निर्वस्त्र तस्वीर की जांच हो: मानवाधिकार आयोग

कोलकाता : पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग ने आज जेल महानिरीक्षक से दमदम केंद्रीय जेल के एक कैदी की उस निर्वस्त्र तस्वीर की जांच करने को कहा है जो एक अंग्रेजी दैनिक में प्रकाशित हुई है। अखबार में तस्वीर के प्रकाशन के साथ आरोप लगाया गया है कि कैदी को हथकड़ी लगाई गई, उसके कपड़े उतारे गए और उसे पीटा गया।

राज्य मानवाधिकार आयोग के संयुक्त सचिव सुजय हलदर ने प्रेस ट्रस्ट को बताया ‘हमने अखबार में तस्वीर देखी। हमने जेल महानिरीक्षक रणवीर कुमार से मामले की जांच करने और दो सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है।’ संपर्क करने पर जेल महानिरीक्षक ने कहा ‘मुझे जांच करने दीजिये, उसके बाद ही मैं कुछ कह सकूंगा।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 19, 2013, 19:01

comments powered by Disqus