Last Updated: Friday, July 27, 2012, 16:57
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के डोडा की पहाड़ियों में तीन दिवसीय कैलाश कुंड यात्रा 14 अगस्त से शुरू होगी। यात्रा के लिए जरूरी प्रबंधों को अंतिम रूप देने के लिए अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त, उधमपुर रामरतन शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया।
एक अधिकारी ने कहा कि बैठक में जरूरी चीजों की आपूर्ति, डुडु स्थित आधार शिविर से सियोज धर तक रास्ते में विभिन्न जगहों पर पीने के पानी की व्यवस्था करना, उपयुक्त चिकित्सा, टेंट एवं कंबलों की व्यवस्था, स्वयंसेवकों की तैनाती और यातायात सुविधाओं पर चर्चा की गई। अधिकारी ने कहा कि यात्रा के सुचारू संचालन के लिए डुडु में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 27, 2012, 16:57