कॉरपोरेट हाउसों की तरह है कांग्रेस, बीजेपी का झुकाव

`कॉरपोरेट हाउसों की तरह है कांग्रेस, बीजेपी का झुकाव`

`कॉरपोरेट हाउसों की तरह है कांग्रेस, बीजेपी का झुकाव`कांगड़ा/उना : बसपा प्रमुख मायावती ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि दोनों राजनीतिक दल उन्हें चुनाव के लिए धन मुहैया कराने वाले उद्योगपतियों और कॉरपोरेट हाउसों के दबाव तले काम कर रहे हैं ।

उना, कांगड़ा और हिमाचल प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में चुनावी रैलियों में उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस और भाजपा दोनों के पास प्रायोजक हैं जो उन्हें चुनाव के दौरान मदद करते हैं और बाद में ये पार्टियां इन उद्योगपतियों और कॉरपोरेट हाउसों को लाभ पहुंचाने के लक्ष्य से नीतियां बनाती हैं ।’

मायावती ने कहा, ‘हम अपनी निधि से चुनाव लड़ रहे हैं और हमारे पास चुनावों के लिए कोई प्रायोजक नहीं है ।’ हालांकि मायावती की पार्टी के इकलौते विधायक संजय चौधरी भाजपा में शामिल हो गए थे और अब कांगड़ा से भाजपा के उम्मीदवार हैं । (एजेंसी)

First Published: Monday, October 29, 2012, 09:27

comments powered by Disqus