कोकराझाड़ में रेल पटरी पर विस्फोट

कोकराझाड़ में रेल पटरी पर विस्फोट

कोकराझाड़ : असम के कोकराझाड़ जिले में हावड़ा-गुवाहाटी डाउन गरीबरथ एक्सप्रेस रविवार को एक बड़े हादसे से बच गयी, जब गोआबारी में रेलगाड़ी के गुजरने के कुछ मिनट बाद ही पटरियों पर जबर्दस्त विस्फोट हुआ।

गोसाइगांव और फकीरग्राम के बीच के इलाके से रेलगाड़ी के गुजरने के दो मिनट बाद देर रात एक बज कर 10 मिनट पर हुए इस विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संदेह है कि नेशनल डेमोक्रेटिक फंट्र ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के वार्ता विरोधी धड़े ने यह विस्फोट किया। पुलिस ने बताया कि विस्फोट से तीन फुट पटरी उखड़ गयी और उस जगह पर दो फुट गहरा गड्ढा हो गया।

इस घटना से रेल यातायात लगभग पांच घंटे तक प्रभावित हुआ, लेकिन मरम्मत के बाद सुबह से रेल सेवा फिर बहाल हो गयी।

रेल सूत्रों ने बताया कि यहां दोहरी लाइन होने की वजह यहां से गुजरने वाली रेल गाड़ियों को दूसरी वाली लाइन से गुजारा गया। सुरक्षा बलों ने दोषियों को पकड़ने के लिये तलाशी अभियान चलाया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 3, 2013, 13:29

comments powered by Disqus