कोड़ा से जुड़े घोटाले के मुख्य आरोपी को जेल

कोड़ा से जुड़े घोटाले के मुख्य आरोपी को जेल

रांची: झारखंड की जेल में बंद पूर्व मुंख्यमंत्री मधु कोड़ा से जुड़े चार हजार करोड़ रुपये के घोटाले के तीन साल से फरार मुख्य आरोपी अनिल वस्तावड़े को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से भारी सुरक्षा के बीच लाकर यहां प्रवर्तन निदेशालय की विशेष अदालत में पेश किया गया। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा हिरासत का अनुरोध नहीं करने के कारण अदालत ने उसे चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने देर शाम अनिल वस्तावड़े को यहां प्रवर्तन निदेशालय के विशेष न्यायाधीश आर के चौधरी की अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस मामले की सुनवाई अब 11 फरवरी को होगी।

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा इस घोटाले के मुख्य आरोपी अनिल वस्तावड़े की रिमांड न मांगे जाने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर निदेशालय के वकील एस आर दास ने बताया कि आज जकार्ता से इंटरपोल की रेड कार्नर नोटिस के माध्यम से पकड़ कर वस्तावड़े को लाये जाने में शाम हो गयी थी और अदालत का समय लगभग खत्म होने वाला था। इसी वजह से पूरे मामले पर जांच अधिकारी के साथ विस्तार से चर्चा नहीं की जा सकी थी। उन्होंने बताया कि इसी कारण आज ईडी ने वस्तावड़े को पूछताछ के लिए रिमांड पर नहीं मांगा लेकिन जैसे ही उससे पूछताछ की तैयारी कर ली जायेगी अदालत में उसे रिमांड पर लेने का आवेदन दिया जायेगा।

मधु कोड़ा से जुड़े चार हजार करोड़ रुपये के घोटाले में हवाला से जुड़े मामले में यह आठवीं गिरफ्तारी है जबकि ईडी के अनुसार अभी भी इस मामले में संजय चौधरी समेत कम से कम छह आरोपी फरार हैं।

(एजेंसी)


First Published: Wednesday, January 30, 2013, 20:44

comments powered by Disqus