Last Updated: Thursday, April 25, 2013, 15:01
कोयंबटूर : एक बहुमंजिला व्यवसायिक परिसर में आग लगने से दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गए।
शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े दस बजे एक निजी बैंक के कार्यालय में आग लग गयी। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है।
आग बुझाने के लिए दस से बारह दमकल गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया। इनमें से कुछ थल सेना और नौसेना की थीं। डेढ़ घंटे से अधिक समय में आग पर काबू पा लिया गया। जिला अधिकारी एम करूणागरण ने कहा कि दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों ने तेजी से बचाव कर बहुत सारे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
अधिकारियों ने बताया कि दूसरी मंजिल से छलांग लगाने पर दो महिलाएं घायल हो गयीं। वहीं पानी की पाइप पैरों से उलझने की वजह से दो दमकल कर्मी भी घायल हो गए।वइस परिसर में आठ कार्यालय हैं जिनमें 300 लोग काम करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 25, 2013, 15:01