कोयंबटूर: शिक्षक ने 3 नाबालिग लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया

कोयंबटूर: शिक्षक ने 3 नाबालिग लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया

कोयंबटूर : पीलामेडू इलाके के एक प्राथमिक स्कूल की तीन नाबालिग लड़कियों के साथ उनके एक शिक्षक द्वारा कथित तौर पर यौन उत्पीड़न के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कहा कि पांच वर्षीय एक लड़की ने अपनी दादी से शिक्षक के बारे में शिकायत की जिसके बाद उसके अभिभावक एवं रिश्तेदार निजी स्कूल गए और उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, उनसे बात की और आश्वासन दिया कि अगर शिक्षक दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी जिसके बाद शिक्षक से पूछताछ की गई। पुलिस ने कहा कि अन्य अभिभावकों ने उन्हें बताया कि यूकेजी के दो और बच्चियों के साथ उसने ऐसा ही बर्ताव किया था और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 6, 2013, 11:18

comments powered by Disqus