Last Updated: Friday, October 7, 2011, 05:48
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोकोरापुट: उड़ीसा के कोरापुट जिले में दशहरा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को देखकर लौट रहे लोगों से भरे एक टिपर ट्रक के उलटने से 17 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए.
दुर्घटना शुक्रवार तड़के सुबह उस समय घटी जब लोग एक नजदीग के गांव से दशहरे के मौके पर आयोजित लोक नाटक देखकर लौट रहे थे.
पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि मामूली तौर पर घायल हुए लोगों का इलाज नजदीक के अस्पताल में किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि दुर्घटना के शिकार हुए लोग दसमंतपुर पुलिस थाने के बेधापादर, मंगलागुडा, बंगागुडा और सेमबिटोटागुडा के रहने वाले हैं.
First Published: Friday, October 7, 2011, 13:30