कोर्ट का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण : राज - Zee News हिंदी

कोर्ट का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण : राज

नासिक: मुंबई के शिवाजी पार्क में रैली आयोजित करने के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से दी गई याचिका को खारिज करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया जताते हुए मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने  कहा कि वह जनता की अदालत में जाएंगे।

 

राज ने कहा ‘न्यायालय का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं तो न्याय की उम्मीद कर रहा था लेकिन ठीक है एक और मंच है जो जनता की अदालत है और मैं वहां जा कर न्याय मांगूंगा।’

 

सुप्रीम कोर्ट ने राज ठाकरे नीत महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को सेंट्रल मुंबई के शिवाजी पार्क में एक सार्वजनिक सभा करने की अनुमति देने से आज इंकार कर दिया।

 

न्यायमूर्ति एच एल दत्तू की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि इस इलाके को साइलेंट जोन घोषित किया जा चुका है अत: यहां रैली निकालने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

 

पूर्व में मुंबई पुलिस ने और फिर बंबई हाईकोर्ट ने मनसे का 13 फरवरी को शिवाजी पार्क में सभा करने का आग्रह खारिज कर दिया था जिसके बाद पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली थी। राज ठाकरे नासिक नगर निगम चुनाव के लिए यहां प्रचार कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 10, 2012, 08:41

comments powered by Disqus