Last Updated: Sunday, January 1, 2012, 09:35
कोलकाता: कोलकाता के पार्क स्ट्रीट स्थित एपीजे हाउस के छठीं मंजिल पर रविवार को आग लग गई।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहर के एपीजे सुरेंद्र ग्रुप के कार्यालय भवन से रविवार दोपहर आग की लपटें दिखाई पड़ीं। इसके बाद 12 दमकलों को काम में लगाया गया। आग से एक व्यक्ति जख्मी हो गया है।
दमकलकर्मी एपीजे हाउस के अधिकारियों से संपर्क करने में अक्षम थे। रविवार होने के कारण कार्यालय बंद था। इसके अलावा भवन के तहखाने से धुआं निकलने की भी खबरें मिली हैं। इसमें पार्क होटल का भी एक हिस्सा है।
संयोग है कि यह भवन ब्रिटिश काल के ऐतिहासिक स्टीफन कोर्ट बिल्डिंग के निकट स्थित है। पिछले साल लगी आग में स्टीफन कोर्ट बिल्डिंग तबाह हो गई थी। उसमें 43 लोगों की मृत्यु हो गई थी।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 1, 2012, 15:05