Last Updated: Tuesday, May 29, 2012, 23:01

ज़ी न्यूज ब्यूरो
कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण का खिताब जीतने के बाद राजधानी लौटी कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के मंगलवार को ईडन गार्डन में हुए स्वागत समारोह में सरकारी पैसों को खूब बहाया गया। राज्यपाल एमके नारायणन ने टीम के मालिकों, अधिकारियों एवं खिलाड़ियों को अंगवस्त्रम जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रत्येक को सोने की एक चेन देकर सम्मानित किया। इस समारोह में पश्चिम बंगाल सरकार ने एक तोले सोने की 25 चेनें बांटी।
जानकारी के अनुसार, राज्यै सरकार ने सिर्फ तोहफों पर 50 लाख रुपये खर्च किया। कोलकाता म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ने इस आयोजन का खर्च उठाया। गौर हो कि बीते दिनों तृणमूल अध्यतक्ष ममता बनर्जी ने खराब वित्तीय हालत का हवाला देते हुए केंद्र सरकार से राज्यर को कर्ज के ब्याज पर तीन साल तक छूट देने की मांग की थी। इसके अलावा, हजारों करोड़ के वित्तीय पैकेज की मांग की थी। इन हालातों में बंगाल सरकार की ओर से खिलाडि़यों के स्वाकगत में किए गए सरकारी पैसे के दुरुपयोग पर सवाल उठना लाजिमी है।
इस समारोह में बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने भी टीम के प्रत्येक सदस्य को सोने का एक चेन और एक लॉकेट देकर सम्मानित किया। राज्यपाल सहित इस अवसर पर तृणमूल कांग्रेस के नेता और मंत्री भी उपस्थित थे।
गौर हो कि स्टेडियम में मौजूद हजारों प्रशंसकों, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल एमके नारायणन ने टीम के खिलाड़ियों को हाथोंहाथ लिया। वहीं, शाहरुख और टीम के खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए स्टेडियम के बाहर उमड़े हजारों दर्शकों की पुलिस की लाठियों का सामना करना पड़ा। स्टेडियम पहुंचने से पहले केकेआर टीम का जुलूस जिन रास्तों से गुजरा, उन इलाकों में टीम का जबर्दस्त स्वागत हुआ। रोड शो का समापन ईडन गार्डन में हुआ जहां खिलाड़ियों के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया।
ज्ञात हो कि केकेआर ने रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हराया और इसी खुशी में आज यह समारोह आयोजित किया गया था।
First Published: Tuesday, May 29, 2012, 23:01