कोलकाता में दुनिया की सबसे छोटी प्रतिमा

कोलकाता में दुनिया की सबसे छोटी प्रतिमा

कोलकाता : दुर्गा पूजा के अवसर पर कोलकाता में असम के छोटे शहर के एक युवा मूर्तिकार की दुनिया की सबसे छोटी प्रतिमा आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है । असम के नौगांव जिले के 32 वर्षीय सुजीत दास नाम के मूर्तिकार ने मुश्किल से एक इंच छोटी दुर्गा प्रतिमा बनायी है।

दस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिकार्ड बुक में पहले ही उसकी कलाकृति को दुनिया की सबसे छोटी प्रतिमा घोषित किया जा चुका है ।

दुर्गा पूजा की धूमधाम के बीच अब वह अपनी इस छोटी कलाकृति को प्रदर्शन के लिए विभिन्न पांडालों में ले जा रहे हैं।
दास ने कहा, ‘इस कलाकृति के लिए मैंने बहुत से कलाप्रेमिओं में जिज्ञासा और रुचि देखी है। लोग मेरे काम की सराहना कर रहे हैं और मैंने अगले माह फिर से यहां आने का निर्णय किया है। ’

इस कलाकार ने पांच साल की उम्र से चित्रकारी और कलाकृतियां बनानी शुरू कर दी थीं। उन्होंने बताया कि यह विचार उसके दिमाग में तब आया, जब उसने सुना कि 3.5 इंच की प्रतिमा को देश की सबसे छोटी प्रतिमा घोषित किया गया है।

दास ने कहा, ‘दुनिया के अनेक भागों में दुर्गा की पूजा की जाती है, इसलिए मैंने उनकी प्रतिमा बनाने का निर्णय किया।’ उन्होंने बताया कि चाक पर प्रतिमा उकेरने में उसे केवल 30 मिनट का समय लगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 22, 2012, 12:28

comments powered by Disqus